शिक्षक चयन मेँ दस हजार फर्जी आवेदन
शिक्षक चयन मेँ दस हजार फर्जी आवेदन
शिक्षक चयन मेँ दस हजार फर्जी आवेदन
टीईटी के सहारे सहायक अध्यापक चयन के लिए प्रदेश भर मेँ 10170 आवेदनोँ के साथ फर्जी अंकपत्र लगे हैँ।ज्यादातर ने टीईटी के फर्जी अंकपत्र लगाये हैँ। 2500 से ज्यादा अभ्यर्थियोँ के हाईस्कूल व इंटर की अंकपत्र भी फर्जी होने की आशंका जतायी जा रही है। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जयपाल गर्ग ने बताया कि जाँच के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को सौँप दी जाएगी। प्रदेश भर में कूल सवा करोड़ आवेदन पत्र जमा हुए हैँ।
Comments
Post a Comment