डायट प्रवक्ता परीक्षा में 36%उपस्थिति
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की जिला इकाई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रिक्त 24 विषयों के प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए इलाहाबाद, लखनऊ और आगरा में 300 केंद्र बनाए थे। इन पर 140838 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन सिर्फ 36 प्रतिशत यानी 50930 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। 89908 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद में विज्ञान, उर्दू, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, कला, सांख्यिकी, गृह विज्ञान, भूगोल तथा मनोविज्ञान की परीक्षा के लिए 41 केंद्र बनाए गए थे। इन पर 5071 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति 27.19 प्रतिशत रही। आगरा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान की परीक्षा के लिए 121 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 34.33 फीसदी यानी 18995 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। लखनऊ में शारीरिक शिक्षा, शिक्षाशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान प्रथम, सामाजिक विज्ञान द्वितीय, इतिहास, समाजकार्य, संस्कृत और मनोविज्ञान (मनोविज्ञानशाला एवं मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र) विषय की परीक्षा के लिए सर्वाधिक 138 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
यहां 26864 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति 40.18 प्रतिशत रही। प्रवक्ता पदों के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन लिए थे। आयोग ने पहले इंटरव्यू के जरिए चयन करने का निश्चय किया था लेकिन आवेदकों की संख्या एक लाख से अधिक होने के कारण स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई।
रविवार को बिहार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा थी। डायट प्रवक्ता के लिए आवेदन करने वाले ज्यादातर प्रतियोगी छात्र बिहार चले गए। इस कारण परीक्षा में उपस्थिति काफी कम रही।
Comments
Post a Comment